0-पूर्व सीएम के संपत्ति पर जांच क्यों नहीं
रायपुर। राज्य में प्रवर्तन निदेशायल ईडी की कार्यवाही को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईडी लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है।
मुख्यमंत्री आज बलौदाबाजार जिले में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में शामिल होने के पहले मीडिया से चर्चा कर रहे थे। सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि ईडी के नियमों में जब से संशोधन हुआ है, तब से असीमित अधिकार मिल गया है। ईडी जिसे चाहे उसे गिरफ्तार कर रही है और जो गिरफ्तार हो रहे हैं उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है । सीएम ने कहा कि ईडी को जांच का अधिकार है, परंतु वह लोगों से मारपीट भी करती है । महादेव सट्टा पर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कई कार्रवाई भी की है, जबकि केंद्र सरकार ने किसी भी की प्रकार की कार्रवाई नहीं की है । सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉ रमन सिंह की संपत्ति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह की संपत्ति में भी लगातार बढ़ोतरी देखी गई हैं, आखिर ईडी उस पर जांच क्यों नहीं करती है? सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 72 प्रतिशत घरों में ही शौचालय बनाया गया हैं, यानि कि 23-24 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं बन पाया हैं, और ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया गया हैं, केंद्र सरकार के तरफ से यहां एक बड़ा घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ में अडानी को 20 साल के लिए कोयला खदान दे दिया गया है और अब नगरनार प्लांट को भी देने की तैयारी है । सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ में जनता वोट देती है, तो यह मानकर चल की राज्य को अडानी को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से चुनाव की तैयारी में लग चुकी है और इसीलिए सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।
डीके-
000