Home देश थोड़ी देर में आदित्य- एल 1 की रवानगी

थोड़ी देर में आदित्य- एल 1 की रवानगी

12
0

बेंगलुरु । भारत का पहला सौर अंतरिक्ष यान, आदित्य-एल1 आज सुबह लगभग 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लॉन्च किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद एक बार फिर पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी है। सूर्य की बाहरी परत का अध्ययन करेगा भारत का सूर्य मिशन, भारत के पहले सौर मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग को इसरो की वेबसाइट – isro.gov.in, फेसबुक, यूट्यूब और डीडी नेशनल टीवी चैनल पर सुबह 11:20 बजे से लाइव किया जा रहा है। आदित्य एल1 को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना किया जाएगा। उपग्रह को जनवरी के मध्य में कक्षा में स्थापित किए जाने की उम्मीद है और फिर हम परीक्षण करेंगे कि क्या सभी सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं और फरवरी के अंत तक हमें नियमित डेटा मिलने की उम्मीद है।

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा,

आदित्य-एल1 प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हमारी तैयारी पूरी है। रॉकेट और उपग्रह तैयार हैं। हमने प्रक्षेपण के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है।” श्रीहरिकोटा से इसरो के आदित्य एल1 मिशन की सफल लॉन्चिंग के लिए वाराणसी में हवन किया गया। आदित्य L1 उपग्रह सूर्य का अध्ययन करेगा। इसे L1 बिंदु तक पहुंचने में 125 दिन का समय लगेगा। आदित्य-एल1 को हैदराबाद के बी एम बिड़ला तारामंडल में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले में चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की।