Home व्यापार X पर जल्द ही कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग:मस्क

X पर जल्द ही कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग:मस्क

27
0

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर यूजर्स जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। दरअसल, हाल ही में X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक पोस्ट में लिखा था कि ‘अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया।’ इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट में जल्द इस फीचर के एड होने को लेकर दावा किया जा रहा था। इससे बाद कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने न्यूज चैनल CNBC को दिए एक इंटरव्यू में ये बात कंफर्म की थी। अब एलन मस्क ने भी इस फीचर को प्लेटफॉर्म पर एड करने की बात कही है।

सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रोलआउट होगा फीचर

मस्क ने अपनी पोस्ट में बताया, ‘X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है। ये नया फीचर IOS, एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर पर काम करेगा। इसके लिए फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।’ उन्होंने कहा कि X एक ग्लोबल एड्रेस बुक है, इससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

प्लेटफॉर्म को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं मस्क

एलन मस्क X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं, जिसमें वे पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर एड करने वाले हैं। हालांकि, कंपनी के मालिक और CEO ने अभी तक यह नहीं बताया कि वीडियो-ऑडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं।’

एक्स (तब ट्विटर) खरीदने के बाद मस्क के 5 बड़े फैसले…

एलन मस्क ने पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर (3.64 लाख करोड़ रुपए) में एक्स खरीदा था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे…

1. आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

एक्स खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। जब मस्क ने एक्स की कमान संभाली थी, तो उसमें करीब 7500 एम्प्लॉई थे, लेकिन अब 2500 के करीब ही बचे हैं।

2. कई ब्लॉक अकाउंट को अन-ब्लॉक किया

नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प समेत कई ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया था। उन्होंने एक्स पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रम्प का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। हां या ना। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने हां में जवाब दिया था।

3. ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की

एलन मस्क ने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 650 रुपए है। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज 900 रुपए महीना है। इसमें ब्लू टिक, लंबे वीडियो पोस्ट समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

4. कैरेक्टर लिमिट बढ़ाई, पोस्ट पढ़ने की लिमिट

मस्क ने पोस्ट की कैरेक्टर लिमिट 280 से बढ़ाकर 25,000 कर दी है। पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी अप्लाय की है। वेरिफाइड यूजर एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ सकते हैं।

5.प्लेटफार्म का नाम और लोगो बदलकर X किया

24 जुलाई को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ का नाम और लोगो बदलकर X किया। इसके बाद 26 जुलाई को देर रात लोगो के डिजाइन में कंपनी के मालिक ने छोटा सा बदलाव किया था। मस्क ने X लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प कर दिया है। मस्क ने कहा था, लोगो समय के साथ डेवलप होगा। वहीं मस्क ने ट्विटर का नाम ‘X’ करने पर कहा था, आने वाले महीनों में ट्विटर सभी तरह की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करेगी। ऐसे में ट्विटर नाम का कोई मतलब नहीं है।