Home खेल कैंडी में मौसम साफ, बनने लगा माहौल

कैंडी में मौसम साफ, बनने लगा माहौल

103
0

कैंडी (श्रीलंका)। एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला, भारत बनाम पाकिस्तान मैच आज श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। कैंडी में आज बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं ताजा खबर के मुताबिक, कैंडी में आसमान साफ है और मैच समय पर शुरू होने की पूरी उम्मीद है। पहले आशंका जताई गई थी कि टॉस समय पर न हो सके और मैच भी समय पर शुरू न हो सके। कैंडी के आसमान में बदल हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। कहीं-कहीं आसमान साफ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दोपहर में बारिश की आशंका जताई है। यदि बारि

एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स और ओटीटी पर भी उठा सकेंगे प्रशंसक
Updated on 30 Aug, 2023 04:15 PM IST BY INDIACITYNEWS.COM
KooApp

मुम्बई । एशिया कप आज से पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबान में शुरु हुआ। इसमें भारत और पाक टीम के बीच होने वाला अहम मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में होगा। इस बार एशिया कप हाइबिड तरीके से खेला जा रहा है। इसमें केवल चार मैच ही पाक में होंगे बाकि सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप एकदिवसीय प्रारुप में खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 में कुल 13 एक मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइन और फाइनल सहित सभी अहम मैच पाक में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने पहले दो मैच पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाक का महामुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा।
भारत और पाक के महामुकाबले का आनंद प्रशंसक टीवी के अलावा ओटीटी पर भी उठा सकेंगे। इसके अलावा ये मुकाबले डिजनी प्लस हॉटस्टार नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। भारत में टीवी पर एशिया कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क कर रहा है। इसके अलावा इन्हें हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा।

श के कारण मैच देरी से शुरू होता है तो ओवर घटाए जा सकते हैं। एक और खास बात यह है कि यह मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम की एक ताजा पिच पर खेला जाएगा। अगर यह पिच भी श्रीलंका-बांग्लादेश मैच की तरह व्यवहार करती है, तो सीमर और स्पिनर दोनों के लिए मदद मिलेगी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव/श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
पाकिस्तान: फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, आगा सलमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह