Home व्यापार चना दाल 100 के पार, दालों में तेजी

चना दाल 100 के पार, दालों में तेजी

24
0
इंदौर । दलहन के दामों में तेजी अप्रत्यसित रूप से देखने को मिल रही है। चना दाल के भाव फुटकर में 100 रुपये से ऊपर पर पहुंच गए हैं। अन्य दालों के रेट में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। दाल मिलर्स एसोसिएशन का कहना है,कि बाजार में दलहन की आवक कम होने और मांग बढ़ने के कारण तेजी है। पिछले दो सालों से चना दाल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं। वर्तमान में 97 रुपए से 100 रुपये किलो के बीच में थोक में दाल बिक रही है।
होलसेल बाजार के कारोबारियों का कहना है, कि जिंबॉब्वे, म्यांमार, कनाडा, यूक्रेन,तुर्की आदि देशों से दलहन का आयात होता है। इस समय आयात बंद होने के कारण,दालों के दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।
 थोक बाजार में चना दाल 82 रुपए से लेकर 97 रुपए तक में बिक रही है। वहीं तुवर की दाल 135 से 165, मूंग की दाल 107 से 110,उड़द की दाल 104 से 107 रुपए में बिक रही है।