Home राजनीति भाजपा ने राकांपा को चुनावों में उचित समझौते का ‎दिया आश्वासन :...

भाजपा ने राकांपा को चुनावों में उचित समझौते का ‎दिया आश्वासन : पटेल

29
0

मुंबई। राकांपा के प्रफुल्ल पटेल ने कहा है ‎कि भाजपा ने उन्हें चुनावों में उ‎चित समझौते का आश्वासन ‎‎दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी को सरकार के साथ-साथ आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा को उचित वरीयता दी जाएगी। गौरतलब है ‎कि अजित पवार के नेतृत्व वाला यह गुट इस साल जुलाई में राज्य की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुआ था। पटेल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कह ‎कि शिवसेना-भाजपा-राकांपा गठबंधन में कोई विवाद नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया है कि सरकार के साथ-साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी राकांपा के साथ उ‎चित न्याय किया जाएगा।