नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जनसुनवाई के दौरान का है। वैसे तो नीतीश कुमार की जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की खूब क्लास लगती है लेकिन इस बार मामला ऐसा है कि सुनकर आप भी माथा पकड़ लेंगे। जन सुनवाई के दौरान नीतीश कुमार अधिकारी से बार-बार गृह मंत्री को फोन लगाने की बात कहते रहे जबकि गृह मंत्री वह खुद ही हैं।
‘गृहमंत्री को लगाओ फोन’- बोले CM नीतीश कुमार
जनसुनवाई के दौरान नीतीश कुमार के सामने गृह मंत्रालय से जुड़ा एक मामला आया। इसके बाद नीतीश कुमार अधिकारी से गृहमंत्री को फोन करने के लिए कहने लगे। नीतीश कुमार को जब बताया गया कि वह गृह सचिव हैं तो उन्होंने कहा कि वो बैठे हैं ना, माननीय मंत्री जी!! नीतीश कुमार ने गृह सचिव् को ही गृहमंत्री कह दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह सचिव से बात की
नीतीश कुमार के पास ही है गृह मंत्रालय का प्रभार
अब नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल इसलिए हो रहा है क्योंकि गृह मंत्रालय खुद नीतीश कुमार के पास है और वो किसी और को गृह मंत्री बताने लगे थे। वीडियो सामने आने के बाद नीतीश कुमार के सहयोगी रहे RCP सिंह ने तीखा कटाक्ष किया है।
RCP सिंह ने किया नीतीश कुमार पर हमला
RCP सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू, जबसे सीएम बने हैं तब से गृहमंत्री हैं। वह अपर मुख्य गृह सचिव को फोन करना चाहते थे लेकिन उनकी मानसिक स्थिति ऐसे है कि वह अपर मुख्य गृह सचिव् को ही मंत्री समझ रहे हैं। जहां का मुख्यमंत्री ये भी नहीं समझ पा रहा है कि अपर मुख्य सचिव है या गृहमंत्री है। उस बिहार को क्या कहें? भगवान भरोसे ही तो है बिहार।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को ये भी नहीं पता कि बिहार का गृहमंत्री कौन है और चले हैं देश के प्रधानमंत्री बनने।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब सारी जिम्मेदारी ही अधिकारी संभाल रहे हैं तो वही हुए ना गृहमंत्री, नाम बस नीतीश कुमार जी का है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘नीतीश कुमार का सारा विभाग ऐसे ही काम करता है, बस फीता काटने का काम मंत्री करते हैं और बाकी सारा काम अधिकारी ही करते हैं।’
‘सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए’, स्टालिन के बेटे के बयान पर BJP ने राहुल और नीतीश से पूछी खामोशी की वजह
सोशल मीडिया पर लोग इसे मानवीय भूल कह रहे हैं तो कुछ तंज कसते हुए कह रहे हैं कि नीतीश कुमार सिर्फ नाम के गृहमंत्री हैं, बाक़ी सारा काम तो अधिकारी ही कर रहे हैं, इसीलिए तो बिहार की ये स्थिति है।