Home देश अधिकारी हनी ट्रैप से बचकर रहें, अलर्ट जारी

अधिकारी हनी ट्रैप से बचकर रहें, अलर्ट जारी

17
0

नई दिल्ली । केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हनी ट्रैप के माध्यम से भारतीय अधिकारियों को अपने जाल में फसाने की साजिश रच रही है। सोशल मीडिया में पाकिस्तान की जासूस महिलाएं,भारतीय महिलाओं की तरह नाम रखकर सेना एवं उच्च पदों पर बैठे हुए अधिकारियों को अपने रूप जाल में फंसा रही हैं। हाल ही में पंजाब पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, कि पाकिस्तान महिला इंटेलिजेंस ऑपरेटिव सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीय सेना,वायु सेना और नौसेना के अधिकारियों को निशाने पर ले रही हैं। पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने संदिग्ध प्रोफाइल की सूची जारी की है। पिछले 15 दिनों में 325 से ज्यादा फर्जी सोशल मीडिया की आईडी बनाकर अधिकारियों को हनी ट्रैप में फसाने की कोशिश की गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी अभी लगातार निगाह रख रही हैं। अधिकारियों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है,कि सोशल मीडिया में वह हनी ट्रैप के जाल में न फंसे।