Home खेल यूएस ओपन में ओस्टापेंको ने स्वियातेक को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी

यूएस ओपन में ओस्टापेंको ने स्वियातेक को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी

18
0

न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन में शीर्ष वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वियातेक को हार का सामना करना पड़ा है। स्वियातेक को चौथे दौर में लातविया की जेलेना मेंजेलेना ओस्टापेंको ने 3-6, 6-3, 6-1 हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है।। स्वियातेक की हार के साथ ही विश्वप की नंबर एक खिलाड़ी बेलारुस की आर्यना सबालेंका अब रैंकिंम में शीर्ष पर पहुंच जाएंगी। स्वियातेक पिछले 75 हफ्तों से नंबर एक पर थीं। अब क्वार्टरफाइनल में ओस्टापेंको का सामना अमेरिका की कोको गॉफ से होगा।
विश्व की इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 5-3 से बढ़त बनायी। स्वियातेक ने आसानी से पहला सेट जीत लिया। इसके बाद जेलेना ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-3 से हासिल किया। इसके बाद जेलेना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा ओर तीसरा सेट 6-1 से जीतने के साथ ही क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। इससे पहले गॉफ ने वाइल्डकार्ड धारी कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया।