Home खेल मोहन बागान ने डूरंड कप जीता , खिताबी मुकाबले में ईस्ट बंगाल...

मोहन बागान ने डूरंड कप जीता , खिताबी मुकाबले में ईस्ट बंगाल को हराया

21
0

कोलकाता । दिमित्री पेट्राटोस के गोल से मोहन बागान सुपर जाइंट ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर 132वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया है। मोहन बागान ने इस मुकाबले को 10 खिलाड़ियों से खेलते हुए जीता। इस मुकाबले में बागान के अनिरुद्ध थापा को एक गलती के लिए रैफरी ने बाहर कर दिया। इसके बाद भी बगान ने अपने प्रयास जारी रखे। पेट्राटोस ने 71वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इस मुकाबले में पेट्राटोस के अलावा अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन सामान्य रहा। बागान को शिमला ट्रॉफी और डूरंड कप, मूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गोल्डन बूट (सर्वोच्च स्कोरर)- डेविड लालह्लानसंगा-छह गोल (मोहम्मडन स्पोर्टिंग)
गोल्डन ग्लव्स- प्रभुसुकन गिल (इमामी ईस्ट बंगाल)
गोल्डन बॉल (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट)- नंदकुमार शेखर (इमामी ईस्ट बंगाल) ।