Home छत्तीसगढ़ बीएसपी विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

बीएसपी विद्यालयों में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

17
0

भिलाई. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 2 भिलाई और पालक शिक्षक समिति के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बी ई) श्रीमती निशा सोनी, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (स्टेट) अमरेश कुमार और पूर्व प्राचार्य भिलाई विद्यालय श्रीमती अनीता चाको रहे। अतिथियों द्वारा ष्सर्वे भवंतु सुखिनःष् की भावना एवं विश्व शांति की प्रार्थना करते हुए मां सरस्वती और डॉ एस राधाकृष्णन के तैल्यीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।

मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी ने अपने आतिथ्य भाषण में कहा कि बालक एक नन्हा पौधा है और शिक्षक उसका केवल माली है, मालिक नहीं। शिक्षक पाठशाला की उर्वर धरा पर अपने अनुभव और ज्ञान को उसे नन्हें पौधे पर सिंचित करता है ताकि वह श्रेष्ठ गुणों से युक्त विश्व कल्याण के लायक बन सके।

पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री भूषण नाडिया स्वागत भाषण में कहा कि आज का विद्यार्थी कल का नागरिक होता है जो आगे चलकर राष्ट्र का नेतृत्व करता है इसके लिए हमारे गुरु जनों को विश्वकर्मा की तरह सृजनशील होना आवश्यक है। इसके बाद विशिष्ट अतिथि श्री अमरेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वरीय कृपा ज्ञान को किसी सागर, धरती या आकाश में नहीं तलाशा जा सकता है ज्ञान तो ईश्वर की प्रत्येक रचना में समाया हुआ है, इसे महसूस करने और ग्रहण करने की जरूरत है, इसका एक-एक अंश प्रकाशवान है।

प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय कराते हुए कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती वह उसके आचार विचार और व्यवहार से स्वमेव प्रकाशित होती है, उन्होंने शालेय प्रतिवेदन में दृश्य श्रव्य डिजिटल तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए सभी क्रियाकलापों, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया।

अतिथियों द्वारा श्रीफल और उपहार भेंट कर सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया गया।शाला परिवार और पालक शिक्षक समिति की तरफ से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस के खोब्रागढे़ ने संपूर्ण कार्यक्रम का सिलसिलेवार संचालन किया। वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता शाक्या ने आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कियाद्य

बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 10 में भी मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 10 में भी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गयाद्य इस अवसर पर महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। श्रीमती शिखा दुबे ने अपने संबोधन में अपने स्कूल के दिनों को याद किया और कैसे उनके शिक्षकों ने उन्हें करियर चुनने में मदद की, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ था और कैसे शिक्षक छात्रों के लिए आदर्श हुआ करते थे। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए प्रत्येक शिक्षक द्वारा किए गए प्रयासों के लिए शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और उसके बाद गुरु वंदना से हुई। इस अवसर पर स्वागत भाषण पीटीए अध्यक्ष श्री अनिक वर्गीस जॉर्ज ने दिया।

प्रिंसिपल श्रीमती सुमिता सरकार ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे शिक्षकों द्वारा छात्रों के प्रति व्यक्तिगत देखभाल की जाती है और उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में मदद की जाती है ताकि वे अपने जीवन में ऊंची उड़ान भर सकें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी शिक्षकों को सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार को निदेशक प्रभारी सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बधाई भी दी तथा प्रभारी निदेशक-सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों श्री ए.के.निषाद, श्री अनूप सनाढ्य, श्रीमती भावना जॉन, श्रीमती सत्यवती साहू और श्री आर पी जेना को भी शुभकामनाएं दींद्य

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष (पीटीए) श्रीमती ममता साही द्वारा दिया गयाद्य कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।