Home खेल जमशेदपुर एफसी ने स्टीवानोविच के साथ दो साल का करार किया

जमशेदपुर एफसी ने स्टीवानोविच के साथ दो साल का करार किया

19
0

जमशेदपुर । जमशेदपुर एफसी ने सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलेन स्टीवानोविच के साथ दो साल का करार किया है। जमशेदपुर ने 2023-24 आईएसएल सत्र से पहले स्टीवानोविच को शामिल करने की घोषणा की। इस खिलाड़ी के पास खासा अनुभव है। उसने इटली में इंटर मिलान की युवा टीम के साथ शुरुआत की थी और दिग्गज कोच जोस मोरिन्हो की देखरेख में इसकी सीनियर टीम की ओर से भी खेला है। इसके साथ ही इटली में टोरिनो एफसी, पलेर्मो , एसएससी बारी और स्पेजिया जैसी टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया है।
स्टीवानोविच इंटर मिलान की उस टीम में भी शामिल थे हिस्सा थे जिसने साल 2009-10 में मोरिन्हो के नेतृत्व में लगातार तीन खिताब जीते थे। स्टीवानोविच ने जमशेदपुर टीम में जगह मिलने पर खुशी जताते हुए कहा , ‘‘ जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने क्लब और उसके प्रशंसकों के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं यहां आकर खेलने को लेकर उत्साहित हूं। वहीं जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच स्कॉट कूपर ने कहा , ‘‘ एलेन (स्टीवानोविच) के साथ करार टीम के लिए लाभप्रद रहेगा। उनके अनुभवों का लाभ टीम को मिलेगा जिससे उसका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा।