Home राजनीति शरद पवार ने 9 सितंबर को मुंबई में एक अहम बैठक बुलाई

शरद पवार ने 9 सितंबर को मुंबई में एक अहम बैठक बुलाई

13
0

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कल 9 सितंबर को मुंबई में एक अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में सभी मौजूदा विधायक, सांसद शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, जिलों के शहर अध्यक्षों और तालुक अध्यक्षों तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भी बैठक में उपस्थित होने का निमंत्रण भेजा गया है। बैठक का मार्गदर्शन प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले करेंगी. अब इस बैठक में शरद पवार अपने कार्यकर्ताओं को क्या संदेश देते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी है.