Home राजनीति क्या शरद पवार के हाथ से चला जाएगा पार्टी का नाम और...

क्या शरद पवार के हाथ से चला जाएगा पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह?

52
0

मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा भाजपा-शिवसेना को समर्थन देने के फैसले के बाद एनसीपी में दो फाड़ हो गई है। इसके बाद इस बात पर नया विवाद शुरू हो गया है कि आखिर एनसीपी का हिस्सा कौन है, अजित पवार या शरद पवार। राष्ट्रवादी पार्टी का नाम और घड़ी का चुनाव चिह्न किस गुट को मिलेगा, इसे लेकर दोनों गुटों की ओर से दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं. हालांकि, अब एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के एक बयान के आधार पर चर्चा शुरू हो गई है कि पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह शरद पवार के हाथ से चला जाएगा। दरअसल पुणे में मीडिया से बात करते हुए जयंत पाटिल ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, जो हमारे पास से चले गए हैं उनका दावा हमसे पहले है. तो ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग ने उन्हें स्वीकार कर लिया है कि पार्टी का चुनाव चिह्न और नाम उनके पास जाएगा। अगर चुनाव आयोग का फैसला हो चुका है तो उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ही एकमात्र उपाय है. शिवसेना के साथ जो हुआ अगर एनसीपी के साथ हुआ तो महाराष्ट्र की जनता उसे माफ नहीं करेगी, बीजेपी को काफी गुस्से का सामना करना पड़ेगा. जयंत पाटिल के बयान के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि एनसीपी का नाम और सिंबल शरद पवार के हाथ से चला जाएगा. जिस तरह से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि हम ही शिवसेना हैं, उसी तरह अजित पवार ने भी दावा किया है कि हम ही राष्ट्रवादी हैं. अजित पवार ने यह भी कहा है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन प्राप्त है. अगर भविष्य में मामला चुनाव आयोग के पास जाता है तो शिवसेना पार्टी की तरह चुनाव आयोग भी मामले की जांच कर सकता है और शिवसेना की तरह एनसीपी का चुनाव चिह्न और एनसीपी के बागी गुट (अजित पवार) को दे सकता है। बहरहाल ये तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा.