Home देश अमे‎‎रिका और भारत एक साथ, मोदी-बाइडन ने मिलाया हाथ 

अमे‎‎रिका और भारत एक साथ, मोदी-बाइडन ने मिलाया हाथ 

14
0
नई दिल्ली । इस समय देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है। तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर स्वागत किया। पीएम मोदी जिस जगह मेहमानों का स्वागत कर रहे थे, वहां बैकग्राउंड में कोणार्क मंदिर का सूर्य चक्र बना हुआ था, जब बाइडन वहां पहुंचे तो पीएम मोदी उनका हाथ पकड़कर सूर्य चक्र के बारे में बताने लगे। पीएम मोदी जब कोणार्क सूर्य मंदिर के चक्र के बारे में बता रहे थे तो बाइडन बड़े ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे। बता दें ‎कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मेहमानों का भारत मंडपम में स्वागत किया। लेकिन जब जो बाइडन ने एंट्री ली जो नजारा कुछ और ही था। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, गले मिले। दोनों के बीच बातचीत हो ही रही थी कि बाइडन का ध्यान बैकग्राउंड में लगी पेंटिंग पर गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीछे मुड़कर बाइडन को पेंटिंग में बने ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और सूर्य चक्र के बारे में बताया। बाइडन भी पीएम मोदी की बात सुनते रहे और सूर्य चक्र के बारे में समझते रहे। इन दिनों भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हो चुके हैं। शुक्रवार को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों ने फ्रीडम, लोकतंत्र, मानवाधिकार, प्लूरिज्म के मूल्यों पर जोर देने के मसले पर सहमति जताई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच इस बातचीत में अहम डिफेंस और एजुकेशन डील हुई। इस मीटिंग में अगले साल क्वॉड की मीटिंग दिल्ली में होने पर सहमति हुई। संभवत: अगले साल की शुरूआत में भी बाइडन दोबारा दिल्ली आ सकते हैं।