Home व्यापार भारत और अमेरिका के बीच टेक्नीकम्युनिकेशन सेक्टर में हुई साझेदारी

भारत और अमेरिका के बीच टेक्नीकम्युनिकेशन सेक्टर में हुई साझेदारी

17
0

नई दिल्ली । भारत में अब 6जी को लेकर तैयारियां की जा रही है। अमेरिका और भारत के बीच टेक्नीकम्युनिकेशन सेक्टर में एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई है। एटीआईएस के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। इस एमओयू के तहत दोनों ही एलायंस 5जी और 6जी टेक्नोलॉजी के बेहतर विकास के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे। बता दें कि दुनिया के तमाम देशों ने 6जी पर रिसर्च शुरू कर दी है। टीआईएस के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस के बीच साइन हुए एमओयू के तहत दोनों ही देश 6जी वायरलेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। दोनों देश नए मौकों को तलाशेंगे। पीएम मोदी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस समझौते का स्वागत किया है। एटीआईएस के नेक्स्ट जी एलायंस का मुख्य काम 6जी और उसके आगे की टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री में अमेरिका को मजबूत करना है। इसका सबसे ज्यादा ध्यान नॉर्थ अमेरिका पर है। 5जी की अगली पीढ़ी पर भी ये एलायंस काम कर रहा है। इस एलायंस में कई सरकारी एजेंसी, एकेडमिक इंस्टीट्यूट ओर अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं। यह एक दूसरे के साथ मिलकर टेलीकम्यूनिकेशन की फील्ड में काम कर रहे हैं। बता दें कि पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस साझेदारी के तहत प्रमुख भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर अमेरिकी मैन्युफैक्चर्र के 5जी ओपन रेडियो एक्सेस सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट में हिस्सा ले सकेगा। ये बैठक जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हुई है। सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर भी इस बैठक में बातचीत की गई।