Home खेल कोलंबियाई फुटबॉलर जुआन चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर से बाहर हुए

कोलंबियाई फुटबॉलर जुआन चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर से बाहर हुए

14
0

बगोटा । कोलंबियाई फुटबॉलर जुआन कुआड्राडो चोटिल होने के कारण चिली के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर से बाहर हो गये हैं। इंटर मिलान के विंगर जुआन को पैर की मांसपेशियों में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा है। उन्हें क्वालीफायर में वेनेजुएला पर कैफेटेरोस की 1-0 की घरेलू जीत के दौरान हाफटाइम के बाद मैदान के बाहर जाना पड़ा।
ऐसे में जुआन की जगह जॉर्ज कैरास्कल को शामिल किया गया जिन्होंने बैरेंक्विला में एस्टाडियो मेट्रोपोलिटानो में अपनी गति और शैली से सभी का ध्यान खींचा था। डायनेमो मॉस्को के मिडफील्डर के मंगलवार को चिली की राजधानी सैंटियागो के एस्टाडियो मोनुमेंटल में होने वाले मैच खेलने की संभावनाएं हैं। चिली को शुक्रवार को मोंटेवीडियो में उरुग्वे से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।