Home खेल पाकिस्तान को हराने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा 

पाकिस्तान को हराने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा 

36
0
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 288 रनों से हराया. भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. ये रनों के हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत रही है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़े. इस बड़ी जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ ही.
कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों की तारीफ की
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हम बस कुछ खेल का समय पाने के लिए मैदान में जाना चाहते थे. यह मैदानकर्मियों के महान प्रयास के कारण ही संभव हो सका. मैं जानता हूं कि पूरे मैदान को ढंकना और कवर हटाना कितना कठिन है. पूरी टीम की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं.’ बल्लेबाजी पर बात करते हुए रोहित ने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन, कल से ही. जब हमने शुरुआत की, तो हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश के साथ तालमेल बिठाना होगा, विराट कोहली और केएल राहुल के बारे में हम जानते थे कि उन्हें अपनी पकड़ बनाने में समय लगेगा और फिर हम आगे बढ़ सकते हैं.’
बुमराह की वापसी पर कही ये बात
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. रोहित ने कहा, ‘बुमराह अच्छा लग रहा है, उसने गेंद दोनों तरफ घुमाया और पिछले 8-10 महीनों में उसने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. बुमराह केवल 29 साल के हैं, उनके लिए मैच छोड़ना आदर्श नहीं है लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे पता चलता है कि वह क्या कर रहे हैं. हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखते हुए, सलामी बल्लेबाजों और फिर विराट और केएल के साथ बहुत सारी सकारात्मकताएं थीं. विराट की पारी शानदार रही. और फिर केएल, चोट से वापस आने और टॉस से 5 मिनट पहले खेलने के आखिरी मिनट में, हमने उसे तैयार होने के लिए कहा. ये खिलाड़ी की मानसिकता को दर्शाता है.’
टीम इंडिया की धमाकेदार बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए. भारत ने 10 सितंबर को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे. सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी. वहीं, रिजर्व डे में इस खेल को आगे बढ़ाते हुए विराट ने 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. वहीं, राहुल ने 106 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए.