Home व्यापार डायनेमिक्स समूह का 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

डायनेमिक्स समूह का 40 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य

9
0

नई दिल्ली । रियल एस्टेट कंपनी डायनेमिक्स समूह की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 38 प्रतिशत बढ़कर 1,019 करोड़ रुपए हो गई थी और मजबूत आवास मांग के चलते उसने 2023-24 में 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि का लक्ष्य रखा है। मुंबई स्थित डायनामिक्स समूह पांच दशक से अधिक पुरानी कंपनी है। इसने अब तक तीन करोड़ वर्गफुट से अधिक क्षेत्र पर आवास बनाए व बेचे हैं। डायनामिक्स समूह के निदेशक जय गोयनका ने कहा ‎कि हमने पिछले वित्तीय वर्ष में 1,019 करोड़ रुपए की मजबूत बिक्री बुकिंग हासिल की, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह 740 करोड़ रुपए थी। उन्होंने कहा कि मजबूत आवास मांग बनी हुई है। हम इस वित्तीय वर्ष में 1,400-1,500 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य रख रहे हैं।