Home व्यापार एलआईसी एजेंटों और कर्मियों को अब पांच लाख ग्रेच्युटी

एलआईसी एजेंटों और कर्मियों को अब पांच लाख ग्रेच्युटी

19
0

नई दिल्ली । वित्त मंत्रालय ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा तथा पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दे दी। इसके अनुसार, एजेंट के लिए ग्रेच्युटी सीमा को तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। इसका मकसद उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों तथा लाभ में पर्याप्त सुधार लाना है। फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के नवीनीकरण कमीशन के तहत पात्र होने का भी प्रावधान है। एजेंट के टर्म बीमा कवर की सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है। कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन को भी मंजूरी दी है। एलआईसी के 13 लाख एजेंट और एक लाख कर्मचारी हैं।