Home मनोरंजन समय से पहले जारी होगा फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर

समय से पहले जारी होगा फिल्म ‘टाइगर 3’ का टीजर

48
0

सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। मूवी इसी वर्ष दिवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दावा किया जा रहा है कि ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में वह सब कुछ है, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों को पसंद है। इस हाई ऑक्टेन फ्लिक में एक्शन से लेकर रोमांच तक, विदेशी स्थानों से लेकर आश्चर्यजनक स्टंट तक, और निश्चित रूप से शाहरुख खान द्वारा पठान के रूप में कैमियो भूमिका तक शामिल है। वहीं, अब ‘टाइगर 3’ के टीजर रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

सलमान खान की आखिरी रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, इसलिए भाईजान को भी ‘टाइगर 3’ से काफी उम्मीदें हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का प्रमोशन उम्मीद से जल्दी शुरू हो जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह सुझाव दिया जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ का टीजर अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है।

प्रदर्शक अक्षय राठी से बात करते हुए, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि ‘टाइगर 3’ को लेकर भारी प्रत्याशा है। साथ ही फैंस इससे जुड़े हर एक अपडेट पर नजरें गड़ाए हुए हैं। ऐसे में अगर फिल्म से जुड़ा कोई कंटेंट रिलीज किया जाएगा तो उससे इसके प्रचार में काफी मदद मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि टीजर विक्की कौशल स्टारर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ रिलीज होगा या नहीं।

एक सूत्र का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निर्माताओं द्वारा ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ टीजर जारी करने की संभावना नहीं है, क्योंकि पूरी बातचीत नई रिलीज पर रहने के बजाय टीजर पर केंद्रित होगी। इसके अलावा प्रभास की ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ के स्थगित होने से भी फिल्म को बड़ा फायदा मिला है। ‘टाइगर 3’ को अपने प्रचार के लिए बहुत समय मिल गया है।

‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और कटरीना छह वर्ष के लंबे अंतराल के बाद टाइगर और जोया की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। मूवी में इमरान हाशमी, विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है।