Home व्यापार हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स उछला, निफ्टी 19750 के पार

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स उछला, निफ्टी 19750 के पार

52
0

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े शेयरों की अगुवाई में प्रमुख शेयर सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 140 अंक या 0.21% बढ़कर 66,370 पर कारोबार करता दिखा। सुबह 9.23 बजे के करीब निफ्टी 44 अंकों या 0.22% की तेजी के साथ 19,786 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एलएंडटी बढ़त के साथ खुले, जबकि पावर ग्रिड, विप्रो, एचयूएल, टाइटन और एशियन पेंट्स लाल निशान में खुले। शुरुआती बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान से बाजार फिर लाल निशान पर लौट आया।