Home अन्य रेलवे स्टेशन पर गांजा के साथ एक महिला व पुरुष को किया...

रेलवे स्टेशन पर गांजा के साथ एक महिला व पुरुष को किया गिरफ्तार

19
0

आरपीएफ ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से एक महिला व पुरुष को 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वह फुट ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन के इंतजार करते बैठे हुए थे। जांच के दौरान उन दोनों को पकड़ लिया गया। रेलवे सुरक्षा पोस्ट बिलासपुर और टास्क टीम क्रमांक एक की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ आपरेशन नारकोस अभियान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व निरीक्षक भास्कर सोनी, उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा, आरक्षक उज्जवल किशोर, अजय यादव व टास्क टीम के सदस्य बिलासपुर रेलवे स्टेशन की जांच कर रहे थे। प्लेटफार्म क्रमांक दो-तीन पर हावड़ा छोर में एफओबी के नीचे दो यात्री नजर आए। उनके पास बैग भी था। संदेह के आधार पर महिला व उस व्यक्ति से पूछताछ की गई।

जिस पर उन्होंने अपना नाम लीलीमा एक्का निवासी ग्राम भोबरा जिला सुंदरगढ ओडिशा बताया। दूसरे का नाम अजीत औराम है। वह ओडिशा अंतर्गत सुंदरगढ़ जिले के ग्राम मुसापली का रहने वाला है। इस दौरान जब बैग की तलाशी ली गई, तो अंदर से गांजा बरामद हुआ।

दोनों बैग से आठ-आठ किलो गांजा निकला। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई। आरोपितों को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त गांजा व आरोपितों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।