Home देश कुत्ता घुमाने खाली कराया स्टेडियम, आईएएस अधिकारी दुग्गा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

कुत्ता घुमाने खाली कराया स्टेडियम, आईएएस अधिकारी दुग्गा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति

19
0

नई दिल्ली । आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को दिल्ली सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। दुग्गा 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पति संजीव खिरवार के साथ मिलकर दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम को खाली करने का आदेश दिया था।
आईएएस अधिकारी पर आरोप है कि अपने कुत्ते को घुमाने के लिए उन्होंने स्टेडियम को खाली कराने का आदेश दिया था। उनके कॅरियर के आधार पर 54 साल के रिंकू दुग्गा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने इसकी पुष्टि कर कहा, हां, दुग्गा को उसके ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि सरकार किसी भी सरकारी कर्मचारी को सेवानिवृत्त करने का अधिकार रखती है, अगर उसकी राय है कि ऐसा करना जनहित में है।