Home राजनीति आज संकल्प सप्ताह का आगाज करेंगे पीएम मोदी, जयशंकर ने कनाडा को...

आज संकल्प सप्ताह का आगाज करेंगे पीएम मोदी, जयशंकर ने कनाडा को सुनाई खरी-खोटी

41
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को भारत मंडपम में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर हत्याकांड के कारण भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है।

इस बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा के साथ विवाद और राजनयिक संबंधों पर खुलकर बात की। वहीं, अमेरिका में शटडाउन का संकट बढ़ गया है। अमेरिकी संसद के निचले सदन में शुक्रवार को संघीय सरकार के लिए एक महीने के खर्च की राशि (स्टॉपगैप) जारी करने के लिए लाया गया विधेयक खारिज हो गया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

संकल्प सप्ताह का आगाज करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को भारत मंडपम में आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारंभ करेंगे। यह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।