Home व्यापार डीएचएल एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतें बढ़ाएगी

डीएचएल एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतें बढ़ाएगी

9
0

मुंबई । लॉजिस्टिक्स कंपनी डीएचएल एक्सप्रेस अपनी वार्षिक मूल्य समायोजन प्रक्रिया के तहत अगले साल से भारत में पार्सल डिलीवरी की कीमत लगभग 6.9 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मुद्रास्फीति सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए कीमतें वार्षिक आधार पर नए सिरे से निर्धारित की जाती है। बयान में कहा गया ‎कि भारत में औसतन 6.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। यह एक जनवरी 2024 से लागू होगी। डीएचएल एक्सप्रेस (दक्षिण एशिया) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएस सुब्रमण्यम ने कहा ‎कि कुल मिलाकर वैश्विक व्यापक आर्थिक स्थिति स्थिर होने लगी है। हालांकि अनिश्चितता बनी हुई है। इस कठिन समय में हम वैश्विक स्तर पर अपने सभी ग्राहकों को स्थिर तथा विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करते हैं।