Home देश बम धमकी पश्चात आकासा ‎विमान की आपात लैं‎डिंग में सामान्य ‎स्थिति

बम धमकी पश्चात आकासा ‎विमान की आपात लैं‎डिंग में सामान्य ‎स्थिति

19
0

मुंबई । मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए मुंबई से वाराणसी जाने वाली आकाश एयरलाइंस की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी से उत्पन्न तनाव के हालात पश्चात वाराणसी के एक अलग रनवे परअकासा फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग हुई। सूत्रों ने बताया ‎कि विमान के कैप्टन को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बम की धमकी के बारे में सूचित किया जिससे सभी संभावित आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को वाराणसी में लैं‎डिंग कर यात्रियों को तुरंत उतार दिया गया।
इसके पश्चात सीआईएसएफ के जवानों ने करीब एक घंटे विमान की गहन तलाशी ली। हालांकि चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला। वाराणसी ‎विमानतल के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा ‎कि सब सामान्य है। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी सावधानी बरती और जांच की तो सब कुछ सामान्य पाया गया. ये फ्लाइट वाराणसी ही आ रही थी और इसे यहीं उतरना था ले‎किन एहतियात के तौर पर ‎विमान को एक अलग रनवे पर उतरा गया।