Home राजनीति मुर्मु ने 52 व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार ‎दिए

मुर्मु ने 52 व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार ‎दिए

12
0

नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में 2020-21 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए। समाज सेवाओं में योगदान के लिए 52 व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान किए गए। श्रीमती मुर्मु ने जिन व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान किए उनमें डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में कार्यरत डॉ रणवीर सिंह चौहान, दक्षिण कामरूप गर्ल्स कॉलेज असम में कार्यरत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिताली कथकटिया, पीजी कॉलेज चंडीगढ़ में कार्यरत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना शर्मा, सरकारी कन्या विद्यालय हिमाचल प्रदेश में कार्यरत डॉ मलकीयत सिंह सेषाद्रिपुरम डिग्री कॉलेज कर्नाटक में कार्यरत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राघवेंद्र आर शामिल हैं और इनके अलावा अन्य उत्कृष्ट एनएसएस अधिकारियों, एनएसएस स्वयंसेवकों को, एनएसएस इकाइयों और विश्वविद्यालयों, प्लस टू परिषदों को इस योजना के तहत पुरस्कृत किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और राज्‍य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने पुरस्‍कार समारोह में हिस्‍सा लिया। स्वयंसेवी सामाजिक सेवाओं में विशिष्‍ट योगदान को सम्‍मानित करने के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्‍ट्रीय सेवा योजना पुरस्‍कार प्रदान करता है। एनएसएस केन्‍द्रीय क्षेत्र का कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत 1969 में की गई थी इसका प्राथमिक उद्देश्‍य स्‍वयंसेवी प्रयासों के जरिए विद्यार्थियों और युवाओं के व्यक्तित्व का विकास और चरित्र निर्माण में योगदान करना है। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एनएसएस पुरस्कारों को हर वर्ष एनएसएस स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों, एनएसएस इकाइयों और विश्वविद्यालयों, प्लस टू परिषदों को उनके स्वैच्छिक सेवा योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया जाता है।