Home मनोरंजन ऋचा चड्ढा ने साझा किया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने...

ऋचा चड्ढा ने साझा किया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव

49
0

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ रिलीज हो चुकी है। ‘फुकरे 3’ में वह फिर से एक बार भोली पंजाबन के किरदार में पर्दे पर नजर आईं। वहीं, इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स इंडिया ने वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक जारी किया था। जाने-माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज को निर्देशित किया है। ‘हीरामंडी’ के टीजर में ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख सहित अन्य कलाकारों का परिचय दिया गया था। ऋचा ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की वह सराहना करती हैं। बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा ने संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में काम करने के बारे में बात की। ऋचा ने कहा, ‘मैंने उनके साथ राम-लीला में काम किया है। हमारे बीच दस साल का अंतराल रहा, लेकिन हमने वहीं से काम शुरू किया, जहां से छोड़ा था। मुझे उनके साथ काम करना पसंद है, क्योंकि वह अथक हैं।’

ऋचा ने कहा, ‘आप जब उनके साथ काम करते हैं तो आपके पैर का अंगूठा भी महत्वपूर्ण होता है। मुझे उनके सेट पर बहुत डर लगता है, क्योंकि आप आधे-अधूरे मन से कुछ भी नहीं कर सकते। बॉडी लैंग्वेज से लेकर बालों तक, ये सभी चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। सौंदर्यशास्त्र की दृष्टि से वह बहुत उत्तम है। इसलिए, आप इन चीजों को मिस नहीं कर सकते।’

उन्होंने आगे कहा, ‘आपको कहा जाता है कि 30 किलो का लहंगा पहनें, चार चक्कर लगाएं और ताल पर बस रुकें, और आपकी बाईं आंख से आंसू की एक बूंद गिरनी चाहिए क्योंकि रोशनी उस तरफ से आ रही है। यह एकाग्रता का ध्यान स्तर है। मेरे लिए, ऐसा करना बहुत मुश्किल था, खासकर व्यावसायिक क्षेत्र में।’ अभिनेत्री ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अपने अनुभव को काफी मुश्किल भरा बताया।

बता दें कि मृगदीप सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फुकरे 3’ बीते दिन 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी में से एक है। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।