Home व्यापार सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है हीरो स्‍पलेंडर

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है हीरो स्‍पलेंडर

27
0

नई दिल्ली । देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्‍पलेंडर है। आपके बजट में आने वाली इस बाइक को आप आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको पैसों की भी जररूत नहीं होगी और आसानी से ऑन रोड फाइनेंस आपको इस पर मिल जाएगा। अब बात की जाए माइलेज की तो ये बेस्ट इन क्लास माइलेज देती है। वहीं इसकी मेंटेनेंस भी बहुत कम है। हम यहां पर बात कर रहे हैं हीरो स्‍पलेंडर की। माइलेज की बात की जाए तो स्पलेंडर को इसमें सभी का बॉस कहा जाए तो गलत नहीं होगा। कीमत में भी ये काफी वाजिब है और इसको आप केवल 73 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। स्पलेंडर के इंजन की बात की जाए तो ये आपको 97.2 सीसी, एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। मोटरसाइकिल का इंजन आपको 8.02 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। माइलेज की बात की जाए तो ये 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आपको देगी। बता दें कि त्योहारी सीजन आने को है। लोग इस दौरान नई गाड़ियां खरीदने की प्लानिंग करते हैं। खासकर नई मोटरसाइकिलों की बिक्री का दौर अब आसमान छुएगा।