Home राजनीति ‘अशोक गहलोत आराम करें, हम संभाल लेंगे’, जानिए जोधपुर रैली में पीएम...

‘अशोक गहलोत आराम करें, हम संभाल लेंगे’, जानिए जोधपुर रैली में पीएम मोदी ने क्यों कहा ऐसा

99
0

जोधपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जोधपुर में हैं। पीएम मोदी ने यहा् 5000 करोड़ की विकास परियोजनाएं की नींव रखी। थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे। बता दें, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ ही राजस्थान भी उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। जोधपुर रैली में पीएम मोदी ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि वहां हुए सरकारी कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गायब रहे। पीएम मोदी ने कहा, अशोक गहलोत आराम करें, हम संभाल लेंगे। ‘राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाना बीजेपी का संकल्प है। ऐसा कौन कर सकता है? मोदी ऐसा नहीं कर सकते, आपका वोट ऐसा कर सकता है। आपके वोट की ताकत से बीजेपी राजस्थान में सरकार बनेगी और यह पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनेगा। साथ ही पीएम मोदी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी जोधपुर को राष्ट्र को समर्पित किया। आईआईटी जोधपुर की स्थापना 2008 में 7 अन्य आईआईटी के साथ की गई थी। यह संस्थान जोधपुर-नागौर राजमार्ग पर 852 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आजादी के बाद के इतने दशकों में 2014 तक राजस्थान में केवल 600 किलोमीटर रेल पटरियों का विद्युतीकरण हुआ था। पिछले 9 वर्षों में 3700 किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों का विद्युतीकरण किया गया है। डीजल इंजन वाली ट्रेनों की जगह इलेक्ट्रिक इंजन इन पटरियों पर ट्रेनें चलेंगी। इससे राजस्थान में प्रदूषण कम होगा और यहां की हवा भी सुरक्षित रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ”राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जहां प्राचीन भारत का गौरव दिखता है और भारत की वीरता, समृद्धि और संस्कृति झलकती है। कुछ समय पहले जोधपुर में G20 की बैठक हुई थी। दुनिया भर से आए मेहमानों ने इसकी सराहना की थी। चाहे हमारे देश के लोग हों या विदेशी पर्यटक, हर कोई कम से कम एक बार सनसिटी जोधपुर देखने जरूर आना चाहता है।’