पटना। पिस्टल के सवाल पर मीडिया पर भड़के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर हमला करते हुए भाजपा विधायक नीरज बबलू ने कहा कि जब से जदयू का संबंध आरजेडी से हुआ है तब से गाली-गलौच, राइफल और पिस्तौल की संस्कृति जदयू में भी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उमेश कुशवाहा सहित गोपाल मंडल भी जदयू कार्यालय पहुंचे थे । इसी बीच जब गोपाल मंडल से उनके द्वारा अस्पताल में पिस्टल लिए जाने का सवाल पूछा गया तो गोपाल मंडल गुस्से में पत्रकारों को गालियां देनी शुरू कर दी।
गोपाल मंडल ने कहा कि मुझे पिस्टल ले जाने से कोई नहीं रोक सकता। मैं अपने पास हमेशा पिस्टल रखता हूं और आज भी मेरे पास पिस्टल है। सवाल पूछने वाले पत्रकारों को कहा कि आप मेरे बाप नहीं की मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। गोपाल मंडल के इस बदसलूकी पर जदयू के सदस्य बहुत बोलते नजर नहीं आये । जदयू नेता और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण मामला है, हम लोग ऐसे संस्कृति के लोग नहीं है। न हम पिस्टल वाले लोग हैं और न ही पिस्तौल संस्कृति से संबंध रखते हैं।