Home खेल वर्ल्डकप क्रिकेट-लखनऊ पहुंची अफ्रीकी टीम, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

वर्ल्डकप क्रिकेट-लखनऊ पहुंची अफ्रीकी टीम, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

15
0

लखनऊ । विश्व कप क्रिकेट में अपना पहला मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम रविवार को अपना दूसरा मुकाबला खेलने लखनऊ पहुंची। उप्र की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आगामी 12 अक्टूबर को उसका मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम कल नौ अक्टूबर को राजधानी पहुंचेगी। विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक 428 रन बनाने और श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अफ्रीका की टीम उत्साह से लबरेज है। वहीं दूसरी ओर इकाना स्टेडियम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम में इस बार वर्ल्डकप के पांच मैच खेले जाएंगे। इसमें इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफ्रीका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड जैसी टीम अपना मैच खेलेगी।