Home मनोरंजन अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का तीसरे दिन हुआ अच्छा कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का तीसरे दिन हुआ अच्छा कलेक्शन

24
0

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं की थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म की परफॉर्मेंस में सुधार नजर आ रहा है और फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. यहां तक की अब ‘मिशन रानीगंज’ शाहरुख खान की जवान को भी मात देती नजर आ रही है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 2.8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए कमा लिए. अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म संडे को 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म का कुल कलेक्शन 12.30 करोड़ हो जाएगा.

”मिशन रानीगंज” की कहानी की बात करें तो यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर आधारित है. इस मिशन में जसवंत सिंह गिल ने कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं जो लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी हैं. यह दूसरे बार है जब अक्षय और परिणीति स्क्रीन पर एक साथ दिखाई दिए हैं. इससे पहले फिल्म ‘केसरी’ में भी परिणीति और अक्षय की जोड़ी नजर आई थी.

‘मिशन रानीगंज’ के बाद अक्षय कुमार के पास पाइपलाइन में फिल्मों की लंबी लिस्ट है. एक्टर कॉमेडी से भरपूर तीन फिल्में, ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’, और ‘हेरा फेरी 3’ में दिखाई देंगे. इसके अलावा वे ‘स्काई फोर्स’ में भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है जिसके मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ अगले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की जाएगी.