Home राजनीति विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची भी तैयार, नवरात्र...

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची भी तैयार, नवरात्र में होगी जारी

53
0

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की सूची जारी करने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय चुनाव समिति में 140 नामों पर विचार हो चुका है। नवरात्र में कांग्रेस की पहली सूची जारी होगी। यह 150 नामों की हो सकती है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. रागिनी नायक ने कही ये बात

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. रागिनी नायक का कहना है कि अभी श्राद्ध पक्ष चल रहा है। हमारी तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ बता चुके हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति में प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श हुआ है। चयन की प्रक्रिया में पांच-छह दिन और लगेंगे। इसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी।

अधिकतर को इशारा कर दिया

उल्लेखनीय है कि जिन्हें चुनाव लड़ाया जाना है, उनमें से अधिकतर को इशारा कर दिया गया है। पार्टी पहली सूची में मौजूदा विधायकों के साथ उन 66 सीटों के प्रत्याशी प्राथमिकता से घोषित किए जाएंगे, जहां पार्टी पिछले तीन चुनाव से हार रही है। इसके अलावा जिन सीटों पर एक ही नाम है, वहां भी प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। प्रत्याशी चयन को लेकर 12 अक्टूबर के बाद फिर बैठक होगी। इसमें उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा, जहां एक से अधिक दावेदार हैं।