Home व्यापार डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला

61
0

डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है। इसके कारण रुपया 4 पैसे की तेजी के साथ 83.24 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में मध्य पूर्व में हमास और इजराइज के बीच चल रहे युद्ध के कारण सतर्कता बनी हुई है।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक रुपया 83.23 पर खुला और यह 83.23 से लेकर 83.25 के बीच कारोबार कर रहा है। इसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 83.24 पर पहुंच गया है। इस तरह डॉलर के रुपये में आज 4 पैसे की बढ़त हुई।

डॉलर इंडेक्स में हुई बढ़त

दुनिया की छह मुद्राओं के खिलाफ डॉलर के मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.07 अंक पर था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि USD-INR (स्पॉट) एक सीमित दायरे में रहेगा। ये रेंज 83.05 और 83.40 में रहेगा।

भारतीय बाजारों में कारोबार

खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 309.97 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 65,822.36 अंक पर और एनएसई निफ्टी 94 अंक या 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,606.35 अंक पर पहुंच गया। वहीं, वैश्विक बजारों में भी तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। जापान का स्टॉक मार्केट करीब 2.25 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत गिरकर 87.84 डॉलर प्रति बैरल पर है। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को शेयर बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। उनकी ओर से 997.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए।