Home देश ड्रग्स तस्करी के आरोप में रूसी नागरिक गिरफ्तार, तीन साल से गैरकानूनी...

ड्रग्स तस्करी के आरोप में रूसी नागरिक गिरफ्तार, तीन साल से गैरकानूनी रूप से भारत में रह रहा था

16
0

अहमदाबाद | साइबर क्राइम ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है, जो तीन साल से भारत में गैरकानूनी रूप से रह रहा था और नशे का कारोबार कर रहा था| मनाली से गिरफ्तार किए गए कोल्स निकोव नामक रूसी नागरिक ने नशे के कारोबार के लिए खास तौर पर हिन्दी भाषा सीखी थी| कोल्स निकोव का वर्ष 2020 में ही विजा खत्म हो गया था, बावजूद इसके वह भारत में ना सिर्फ रह था बल्कि ड्रग्स का कारोबार भी कर रहा था| आरोपी फोरेन पोस्ट ऑफीस में ड्रग्स मंगवाता था और गोवा भेज देता था| इसके लिए आरोपी को प्रति पार्सल 100 डॉलर मिलते थे| जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी का एक गिरोह है जो गोवा में नशे का कारोबार करता है और इस गिरोह में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं| आरोपी विदेश से भारत के अहमदाबाद, जयपुर, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश इत्यादि के एयरपोर्ट ड्रग्स मंगवाकर उसे भारतीय पोस्ट के जरिए गोवा भेजता था| जिस शहर में ड्रग्स आनेवाला होता था आरोपी वहां पहले ही पहुंच जाता और पार्सल ले लेता था| आरोपी कोल्स निकोव के पास से 6 नकली विजा लेटर, 2 पासपोर्ट, नकली आधार कार्ड समेत अन्य कई वस्तुएं पुलिस ने बरामद की हैं| आरोपी का पासपोर्ट असली है या नकली इसकी जांच की जा रही है|