Home देश सौराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, भारत-पाकिस्तान मैच में कहीं रुकावट ना...

सौराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, भारत-पाकिस्तान मैच में कहीं रुकावट ना बन जाए बारिश

15
0

अहमदाबाद | अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है और उससे पहले सौराष्ट्र में मौसम का मिजाज बदल गया है| कई जगह बारिश होने की खबर है| मौसम विभाग की मानें तो 14 अक्टूबर को वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण मौसम बदल सकता है और 14 से 16 अक्टूबर के दौरान राज्य में कई बारिश हो सकती है| नवरात्रि महौत्सव में बारिश बाधा डाल सकती है| आज अमरेली और जूनागढ़ में बारिश होने की खबर है| दोपहर के बाद अचानक बदले मौसम के बीच जूनागढ़ शहर के आजाद चौक, वणजारी चौक, तालाब दरवाजा, दिवान चौक और कालवा चौक में झमाझम बारिश हुई| जूनागढ़ शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हो रही है| जिसमें वंथली, शापर, मोटा कजलियाडा इत्यादि गांव शामिल है| अमरेली जिले के दामनगर, मोटा आंकडिया, नाना आंकडिया, मोटा माचियाला, नाना माचियाला और चीतल समेत ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई है| दूसरी ओर मौसम के जानकार अंबालाल पटेल ने अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच होनेवाले मैच के दौरान बारिश की आशंका व्यक्ति की है| अंबालाल के मुताबिक मैच के दौरान बारिश रुकावट बन सकती है| मैच ही नहीं नवरात्रि के दौरान भी गुजरात के अनेक स्थलों पर बारिश होने की संभावना है| अंबालाल के मुताबिक 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे और छुटपुट बारिश हो सकती है| 16 अक्टूबर से गुजरात के कई हिस्सों में बरसाती माहौल रहेगा| 16 अक्टूबर को अरब सागर में हलचल शुरू होगी और 17, 18 व 19 अक्टूबर को समुद्र में लो प्रेशर बनेगा| 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के दौरान अरब सागर में चक्रवात सक्रिय होने की संभावना है| चक्रवात के कारण गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है|