Home व्यापार त्योहारों के सीजन पर एयर इंडिया से यूरोप जाना हुआ सस्ता

त्योहारों के सीजन पर एयर इंडिया से यूरोप जाना हुआ सस्ता

18
0

नई दिल्ली । एयर इंडिया ने त्योहारों के सीजन में भारत से यूरोप जाने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें पैसेंजर्स भारत से यूनाइटेड किंगडम (यूके) सहित यूरोप के पांच शहरों में कम ‎किराए से इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर सकते हैं। एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई से यूरोप के इन पांच शहरों के लिए हर हफ्ते 48 नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है। एयर इंडिया ने त्योहारों के सीजन में कोपेनहेगेन (डेनमार्क), लंदन हीथ्रो, मिलान (इटली), पेरिस (फ्रांस) और विएना (ऑस्ट्रिया) के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स का ऐलान किया है। इन शहरों के लिए भारत से ट्रिप के लिए 40,000 रुपये और वन-वे के लिए 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर फेयर लॉन्च किए गए हैं। एयर इंडिया के इस सेल में पैसेंजर्स 15 दिसंबर, 2023 तक के लिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं। एयर इंडिया के मुताबिक पैसेंजर्स 14 अक्टूबर, 2023 तक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ऑफर के तहत बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटएयरइं‎डियाडाटकॉम, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर खुली है। बिक्री पर उपलब्ध सीटें सीमित हैं और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं। हालांकि अलग-अलग टैक्स के कारण कुछ शहरों में किराया थोड़ा अलग हो सकता है।