Home देश भारत-पाक मैच के दौरान कई दर्शक हुए अस्वस्थ, एम्ब्युलैंस 108 को मिले...

भारत-पाक मैच के दौरान कई दर्शक हुए अस्वस्थ, एम्ब्युलैंस 108 को मिले 150 कॉल

26
0

अहमदादाबाद | शहर के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान कई दर्शकों के अस्वस्थ होने की खबर सामने आई है| ज्यादातर लोगों के बेहोश होने के कॉल एम्ब्युलैंस 108 की मिले| चार लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पूरे शहर में जबर्दस्त रोमांच है| मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है| स्टेडियम की सुरक्षा से लेकर दर्शकों को स्वास्थ्य ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम भी तैनात की गई है| आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे है मैच के कई दौरान कई दर्शकों के बीमार हो गए| जानकारी के मुताबिक एम्ब्युलैंस 108 को 150 जितने कॉल मिले| मैच के दौरान कई लोगों के बेहोश होने तो कई के सिर में दर्द होने की शिकायत मिली| कई दर्शक स्टेडियम में ही प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और मैच का देखने में मशगूल हो गए| हांलाकि 4 दर्शकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है|