Home मनोरंजन फिर दमदार लुक में दिखे सलमान

फिर दमदार लुक में दिखे सलमान

23
0

फिल्म टाइगर 3 से सलमान खान का सोलो पोस्टर लॉन्च किया गया, और उस पर स्वैग लिखा हुआ है। पोस्टर में सलमान के हाथ में बंदूक नजर आ रही है और उन्होंने लेदर जैकेट और कार्गो पैंट पहनी हुई है, साथ ही गले में स्कार्फ भी डाला हुआ है। उनका यह लुक दमदार दिख रहा है। वहीं उनके पीछे पुलिस की गाड़ियां भी दिखाईं दे रही हैं। सुपरस्टार ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, टाइगर आ रहा है। ट्रेलर के लिए तैयार हो जाइए, पांच दिन बाद…16 अक्तूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में ट्रेलर रिलीज हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म से कैटरीना का पोस्टर जारी किया गया था। इसमें एक्ट्रेस को रस्सी से लटकते हुए और लेदर बॉडी-हगिंग सूट पहने हुए असॉल्ट राइफल से फायर करते हुए दिखाया गया है। टाइगर 3 का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है और इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।