Home अन्य सीएम बघेल शामिल होंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में

सीएम बघेल शामिल होंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में

16
0

कांकेर जिले के तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशी आज भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांकेर जिले के अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नेतृव में अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।

ये है सीएम भूपेश बघेल का कांकेर में कार्यक्रम

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित जिले के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भूपेश बघेल साढ़े 11 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 12.10 पर कांकेर गर्ल्स हॉस्टल मैदान हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे। फिर 12.15 से 1.15 तक शक्ति प्रदर्शन के साथ तीनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं 1.20 मिनट में राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम बघेल करेंगे रोड शो

कोमल देव क्लब परिसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद भूपेश बघेल कोमल देव क्लब से कलेक्ट्रेट तक रोड-शो का आयोजन किया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिन 12.30 बजे कांग्रेस के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर तथा कांकेर के अधिकृत प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।