Home देश फायरिंग में दो बीएसएफ जवान घायल

फायरिंग में दो बीएसएफ जवान घायल

17
0

जम्मू-कश्मीर । भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मंगलवार को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें दो बीएसएफ जवान घायल हो गए। यह घटना इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुबह 8:15 बजे की है। घायल बीएसएफ जवानों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इसके बाद अरनिया सेक्टर में तैनात भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। 2021 में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते के बाद सीज फायर उल्लंघन की यह पहली घटना है। सेना के अधिकारियों ने बताया, बीएसएफ के दो जवान बिजली के खंभे में चडक़र लाइट ठीक कर रहे थे तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोली चला दी। यह इलाका बॉर्डर से करीब 60 मीटर और सीमा चौकी विक्रम से करीब 1500 मीटर की दूरी पर है।