Home अन्य छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम, रात में हल्की ठंड शुरू

छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम, रात में हल्की ठंड शुरू

16
0

छत्‍तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने लगा है और रात में हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के सरगुजा संभाग में तापमान में और गिरावट के आसार है। इससे उस क्षेत्रों में ठंड भी थोड़ी बढ़ेगी, हालांकि प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहे।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और नवंबर पहले सप्ताह से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी शुरू होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड अच्छी पड़ेगी। बारिश भी इस साल पिछले साल की तुलना में काफी अच्छी रही है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। बाकी क्षेत्रों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।