Home देश हिमाचल में 22 से फिर बारिश-बर्फबारी

हिमाचल में 22 से फिर बारिश-बर्फबारी

18
0

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज से अगले तीन दिन तक धूप खिलेगी। इससे आगामी 72 घंटे के दौरान कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं। मगर, 22 अक्टूबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक ङ्खष्ठ सक्रिय होने से 22 व 23 अक्टूबर को ऊंची चोटियों पर फिर से बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
सर्दी ने पहाड़ों पर इस साल एक महीने पहले ही दस्तक दी है। खासकर अधिक ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है। आलम यह है कि केलांग का न्यूनतम तापमान अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में पिछले कल माइनस 2.3 डिग्री तक लुढक़ गया और आज भी माइनस 0.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आज तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।