Home व्यापार जीएसटी ‎विभाग ने 1.36 लाख करोड़ की कर चोरी पकड़ी

जीएसटी ‎विभाग ने 1.36 लाख करोड़ की कर चोरी पकड़ी

27
0

नई दिल्ली । माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के आसूचना अधिकारियों ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 1.36 लाख करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कर चोरी से निपटने के लिए जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) देश भर में अपने खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल करने के अलावा डेटा विश्लेषण के लिए उन्नत उपकरणों के ज‎रिए विशेष तौर से कर चोरी के नए तरीकों की खुफिया जानकारी पता करता है। जीएसटी अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2022-23 में लगभग एक लाख करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगाया था। चालू वित्त वर्ष के छह महीनों के अंदर ही कर चोरी ने पिछले समूचे वित्त वर्ष का आंकड़ा पार कर लिया है।