Home व्यापार टेस्ला का मुनाफा 44 प्रतिशत घटा

टेस्ला का मुनाफा 44 प्रतिशत घटा

29
0

लॉस एंजिलिस । टेस्ला का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफे में सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की ‎गिरावट देखी गई। कंपनी जनवरी से नए वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। इलेक्ट्रिक वाहन, सौर पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.85 अरब अमेरिकी डॉलर का मुनाफा दर्ज ‎किया, जो एक साल पहले की तुलना में 44 प्रतिशत कम है। प्रति शेयर आय 95 सेंट से गिरकर 53 सेंट हो गई। हालांकि कंपनी का कुल राजस्व कुल राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 23.35 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। विश्लेषकों ने इसके 24.19 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया था। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि उसने जुलाई-सितंबर में 435,059 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि से 27 प्रतिशत अधिक है।