Home राजनीति तेलंगाना दौरे पर राहुल गांधी ने बनाया डोसा, बच्चों को बांटी चॉकलेट

तेलंगाना दौरे पर राहुल गांधी ने बनाया डोसा, बच्चों को बांटी चॉकलेट

13
0

हैदराबाद । कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के जगतियाल जिले में सड़क किनारे एक भोजनालय में डोसा बनाया। कांग्रेस सांसद विजयभेरी यात्रा के तहत करीमनगर से जगतियाल के लिए रवाना हुए। वह रास्ते में नुकापल्ली बस स्टैंड पर रुककर एक भोजनालय में गए, जहां उन्होंने डोसा बना रहे व्यक्ति से बातचीत की। उन्होंने डोसा बनाने के बारे में पूछा और फिर डोसा बनाया। राहुल को डोसा बनाते देख लोग हैरान रह गए। कांग्रेस नेता ने राहगीरों से बातचीत कर बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। राहुल गांधी तीसरे दिन भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। करीमनगर में रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार सुबह जगतियाल के लिए रवाना हुए।