Home राजनीति राहुल गांधी बोले, बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत

राहुल गांधी बोले, बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत

11
0

हैदराबाद । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत है। तेलंगाना में सिर्फ कांग्रेस और बीआरएस के बीच मुकाबला है। ऐसी स्थिति में भाजपाईयों ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए लंबी लाइन लगा रखी है। निजामाबाद में अर्मूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, पहले भाजपा के लोग बॉलीवुड हीरो के जरिए चुनावी रैली करते थे। लेकिन उन्हें अब ये पता चल गया कि ऐसा नहीं चलेगा। विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक जगह दुकान पर डोसा भी खाया और लोगों से मुलाकात की।
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर पहुंचें। आर्मूर में रोड शो के जरिए उन्होंने लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। वहीं तेलंगाना के निजामाबाद में प्रचार के दौरान राहुल गांधी एक चाय की दुकान पर जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। महिला चाय दुकानदार और उनके बच्चों से भी प्रचार के दौरान मुलाकात की।