Home खेल रोहित शर्मा ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड को थमाई बल्लेबाजी

रोहित शर्मा ने टॉस जीता, न्यूजीलैंड को थमाई बल्लेबाजी

29
0

वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा घमासान शुरू हो चुका है. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव भी हुए हैं. चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. वहीं, शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में एंट्री मिली है. उधर, न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में कोई चेंज नहीं है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘अभ्यास के दौरान हमने देखा कि औस यहां शाम को ही गिरने लग जाएगी. पिच अच्छी है. हमें बस अपनी जीत की लय बरकरार रखनी है. हम वर्ल्ड कप का मिजाज जानते हैं. यहां कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. धर्मशाला एक ऐसा मैदान है, जहां हर कोई आकर खेलना चाहता है. आज हमारी टीम में हार्दिक नहीं है. शार्दुल भी नहीं है. शमी और सूर्या प्लेइंग-11 में रहेंगे.’

टॉम लाथम ने कहा, ‘हम भी टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी चुनते क्योंकि औस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. हमने अच्छी लय पकड़ी हुई है. हम बस अपना गेम प्लान अच्छे से फॉलो करना चाहते हैं. आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

आज कैसा होगा पिच का मिजाज?

धर्मशाला की पिच पर हल्की घास मौजूद है. यहां पिच पर स्पीड और मूवमेंट रहेगा. यहां हमेशा से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है. आज धर्मशाला का मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहने वाला है. मौसम भी तेज गेंदबाजों को कुछ मदद देगा. हालांकि यहां बल्लेबाजों और स्पिनर्स के लिए भी मौके होंगे.